Saturday, June 10, 2017

गाय ऑनलाइन , दूध फुटपाथ पर    

लखनऊ | गाय और गाय के दूध को लेकर पूरे देश से हंगामा खेज खबरें आ रही हैं | हजारों की तादाद में गौ रक्षक सडकों पर तांडव कर रहे हैं |कहीं गाय के मांस के बीफ पार्टी हो रही है तो कहीं गौ तस्कर की हत्याएं हो रही हैं | कहीं गाय को राष्ट्रीय पशु बनाये जाने की बात हो रही है तो कहीं गाय के दूध से रोजा इफ्तार कराया जा रहा है | दूसरी ओर कानून बनाकर गाय के वध पर केंद्र सरकार ने रोक लगा दी है और इससे पश्चिम बंगाल , दक्षिण भारत के कई राज्यों समेत पूर्वोतर भारत के भाजपा शासित राज्यों में खासी नाराजगी देखी जा रही है | भाजपा के ‘अष्टकमल’ अभियान वाले राज्यों से भाजपा के दिग्गज नेताओं ने इस कानून को वापस लेने के लिए केंद्र से कहा है और ना वापस लेने की दशा में वे पार्टी छोड़ने की तैयारी में हैं | इस हाय-तौबा के बीच खबरें आ रही हैं कि  सयानो ने गाय को ऑनलाइन ( olx  पर ) बेचना शुरू कर दिया है | ऑनलाइन गायों की कीमत १० हजार से २ लाख रखी गई है | दूध तो पहले की तरह ही देश भर की फुटपाथों पर बिक रहा है | हां , पतंजलि वाले बाबा गाय का शुद्ध दूध टीवी पर लम्बे समय से बेच रहे हैं वह भी पाउडर वाला  | गौ माता की चिंता में दुबले होने वाले लोगों को गौशालाओं में भूख से मरने वाली और सड़कों पर प्लास्टिक व जहरीला कचरा खाकर बेमौत मरनेवाली गायों की परवाह क्यों नहीं होती ?

इस बीच मुंबई से खबर आई कि महाराष्ट्र के किसानों ने हड़ताल कर दी वे मंडियों में दूध-सब्जी नहीं पहुंचा रहे | जिस किसी ने दूध मंडी में ले जाने या कहीं बेचने की कोशिश की तो उसका दूध किसानों ने सड़कों पर बहा दिया| जिन वाहनों से दूध की ढुलाई होती है उन्हें सरकार ने पुलिस सुरक्षा में उनके ठिकानों पर पहुंचवाया | किसानों की मांग है कि उन्हें कर्ज माफी और फसल की उचित कीमत मिले | इस दौरान लाखों लीटर दूध सडकों पर बहा दिया गया | 

No comments:

Post a Comment