Saturday, June 10, 2017

प्याज रुलाएगा


लखनऊ | किसानों के उग्र आन्दोलन के चलते महाराष्ट्र,मध्यप्रदेश से होकर गुजरने वाले ट्रकों के पहिये जाम हो गये हैं | गौरतलब है कि पिछले एक हफ्ते से महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश में किसानों ने कर्जमाफी,फसलों के उचित मूल्य जैसी कई मांगों को लेकर आन्दोलन छेड़ रखा है जिसके चलते मुम्बई,इंदौर समेत करीब ३० जिलों में दूध सब्जी जैसी जरूरी चीजों की किल्लत हो रही है | यही हालात लखनऊ की मंडियों में भी बनने लगे हैं , लखनऊ के ट्रांसपोर्टरों के मुताबिक ७ जून से  नासिक,इंदौर,झांसी होकर आने वाले ट्रकों में एक भी ट्रक ल्क्नु नहीं आया है |जबकि आम तौर से १०० ट्रक रोज आते हैं | इनी ट्रकों से प्याज,दलहन,दवाइयां लैसी तमाम रोजमर्रा के सामान आते है | दुबग्गा मंडी में प्याज का स्टाक घट रहा है , आढ़तियों का मानना है अगर हालात ऐसे ही रहे तो प्याज के भाव चढ़ेंगे | रमजान के महीनों में प्याज की खपत अमूमन बढ़ जाती है | जीएसटी के चलते भी स्टाक निकला जा रहा है क्योंकि नये टैक्स १ जुलाई से लगने हैं | प्याज के बड़े कारोबारियों का कहना है रमजान में प्याज आंसू लाने वाला है |

बतादें यही हाल दलहन मंडी का भी है वहां भी माल की आवक रुकी है इसलिए दलों में भारी उचल आने की सम्भावना है | दलों का गणित सरकार ने बिगाड़ा है , अपने देश में दलों की उम्दा फसल होने के बाद भी सरकार ने विदेशों से ५० लाख टन दालों का आयात किया और स्वदेशी दालों का समर्थन मूल्य बेहद कम घोषित किया | मंडियों में समर्थन मूल्य से भी कम दामों में दालें बिक रही हैं जिससे परेशान होकर किसान सड़क पर उतर आया है और सरकार उन्हें लाठी-गोली की सौगात के साथ राजनैतिक षड्यंत्र में फंसा रही है और उनके अंध भक्त झूठ का परचम लहरा रहे हैं | इस सब में दुखद ये है कि पिछले ७ दिनों में १४ किसानों की मौत हो चुकी है |

No comments:

Post a Comment