Saturday, June 10, 2017

रेल यात्रियों की जान बेईमानों के हाथ में !

उन्नाव | लोकतान्त्रिक समाजवादी पार्टी ने आज रेलवे स्टेशन पर लगातार बढ़ रही रेल दुर्घटनाओं , लखनऊ मण्डल के अधिकारियों द्वारा किये जा रहे भ्रष्टाचार को लेकर धरना-प्रदर्शन किया | महामहिम राष्ट्रपति को सम्बोधित एक ज्ञापन भी जिला प्रसाशन को सौंपा | पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एस.एन.श्रीवास्तव ,जिला अध्यक्ष ए.के.तिवारी , महामंत्री सतीश चन्द्रा और पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जम कर नारेबाजी की | पार्टी अध्यक्ष का कहना है कि पिछली २१ मई को उन्नाव स्टेशन पर एलटीटी लखनऊ एसी एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने में उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के उच्चाधिकारी , वरिष्ठ मंडल अभियंता -पंचम , समन्वय व मंडल रेल प्रबन्धक सीधे तौर पर जिम्मेदार हैं |
श्री श्रीवास्तव ने आरोप लगाते हुए कहा कमीशनखोरी , लापरवाही के साथ जानबूझ कर सुरक्षा नियमों से खिलवाड़ करते हुए काम कराए जा रहे हैं , सेवाओं के प्रति नियमों का उल्लंघन कर यात्रियों के जीवन से खिलवाड़ एक आपराधिक कृत्य है | यही अधिकारी भर्ती , निरीक्षण , मेंटेनेंस , कंस्ट्रक्शन , रेल संचालन में विशेष रूप से रेलवे ट्रैक में भारी घोटाले के साथ श्रम कानूनों का खुला उल्लंघन कर रहे हैं |श्रमिकों के भुगतान में भी घपले किये जा रहे हैं | ऐसे में रेल यात्रियों की जान बेईमानों के हाथ है|
जिला अध्यक्ष श्री तिवारी व महामंत्री श्री सतीश ने आरोप लगाया की उन्नाव स्टेशन को कोई भी देख सकता है जहां ट्रैक के दोनों ओर अवैध कब्जेदारों की भरमार है ,यह अधिकारीयों की मिलीभगत के बिना संभव नहीं है | साफ है की अधिकारी भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे हैं | इन्ही कारणों से रेल दुर्घटना हुई जिससे हजारों लोग घायल हुए , घंटों रास्ता बंद रहा , करोड़ों के राजस्व का नुकसान हुआ , यात्रियों में रेल यात्रा को लेकर भय पैदा हुआ | यह सभी आपराधिक कृत्य हैं , हम मांग करते हैं कि कि दोषियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर संवैधानिक कार्रवाई की जाय |


No comments:

Post a Comment