Sunday, August 12, 2012

तो अब राजमाता...?

लखनऊ। खबर कोई खास चैंकाने वाली नहीं है, वह भी लखनऊ के राजपाट की, जहां जातीय राजनीति के खरे सिक्के की टकसाल हो। फिर भी है थोड़ी चिहुकाने वाली। राजधानी में मौजूदा सरकार के इकबाल को बुलंद रखने में ‘अंकल-आंटी’ की भरपूर मशक्कत और जाति विशेष की दबंगई कई नौकरशाहों को रास नहीं आई। सो तिकड़म भिड़ा कर राजमाता के दर्शन करने पहुंच गये। ये नौकरशाह एक खास जाति के नौकरशाहों की बढ़ती ताकत और अकड़ फूं से भी खासे परेशान हैं।
    भरोसेमंद सूत्रों के मुताबिक अनिल गुप्ता, प्रमुख सचिव ऊर्जा व आईडीसी कमिश्नर, दीपक सिंघल, प्रमुख सचिव सिंचाई, संजय अग्रवाल प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, एस.पी. गोयल सचिव सिंचाई, राकेश गर्ग प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री, राजीव अग्रवाल निदेशक मंडी, महेश गुप्ता कमिश्नर आबकारी, आशीष गोयल मुख्य सचिव के स्टाफ आफिशियल, अर्चना अग्रवाल, कमिशनर खाद्य के पिछले दिनों सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना गुप्ता से उनके निवास पर मुलाकात के चर्चे गरम हैं। यहां गौरतलब है कि ये सारे नौकरशाह साधना गुप्ता की बिरादरी से ताल्लुक रखते हैं। अब देखना यह है कि यह मुलाकात क्या गुल खिलाएगी?

No comments:

Post a Comment