Tuesday, July 10, 2012

मेरे परिवारीजन हंै लखनऊवासी

कांग्रेस में शामिल डी.के. शर्मा ने कहा-
लखनऊ। जनसेवी और लोकप्रिय श्री दिनेश शर्मा सेवानिवृत महाप्रबंधक लखनऊ जल संस्थान अपने तमाम साथियों के साथ कांग्रेस मुख्यालय माल एवेन्यू के ठसाठस भरे मैदान में उ.प्र. कांग्रेस कमेटी की प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 रीताबहुगुणां जोशी के समक्ष पिछले दिनों कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए। श्री शर्मा को कांग्रेस पार्टी में शामिल कराने वाले प्रदेश कांग्रेस के ज्वाइनिंग प्रभारी श्री सुरेश चन्द्र वर्मा ने उनकी सराहना करते हुए उन्हें कांग्रेस के लिए बेहद उपयोगी बताया।
    इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और श्री शर्मा के समर्थकों को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 रीता बहुगुणां ने कहा कि कांग्रेस परिवार में शामिल हो रहे श्री डी.के. शर्मा लखनऊ के लिए अन्जान चेहरा नहीं हैं, वे जनकल्याण से सम्बन्धित महत्वपूर्ण विभाग जल संस्थान में महाप्रबंधक रहे हैं। इस पद पर रहते हुए वे लखनऊ की जनता से सीधे जुड़े रहे हैं। जल ही जीवन है के नारे को सार्थक करते हुए लखनऊ नगरवासियों को जहां निर्बाध जलापूर्ति देते रहे, वहीं संकरी गलियों तक अपनी पहुंच बनाए रहे, जिससे जनसामान्य को पेयजल सम्बन्द्दी कोई परेशानी न होने पाये। साथ ही अपने अधीनस्थ अधिकारियों व कर्मचारियों से महज मुखिया नहीं वरन दोस्ताना संबंधों ने श्री शर्मा को जल संस्थान में बेहद लोकप्रिय बना रखा था।
    लोकप्रियता के मामले में धनी श्री शर्मा की सराहना करते हुए डाॅ0 बहुगुणां ने कहा कि उन्होंने लगभग 6 साल तक लखनऊवासियों के बीच सेवाभाव से गुजारे हैं। वे आज यहां कांग्रेस पार्टी की नीतियों से प्रभावित और देश के भविष्य युवा नेता श्री राहुल गांधी जी से प्रेरित होकर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं। उनकी भावना है जनसेवा। हमें उम्मीद है कि वे और उनके समर्थक आजीवन जनता के हितों के लिए संघर्ष करते रहेंगे, पार्टी में उनका, उनके साथियों का हार्दिक स्वागत है।
    श्री डी.के. शर्मा के कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के समर्थन में जहां कांग्रेस मुख्यालय तालियों की गड़गड़ाहट और जिन्दाबाद के नारों से गूंज उठा, वहीं उनकी लोकप्रियता का उपहार नगर निगम चुनाव प्रत्याशियों को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने खुले दिल से यह कहकर सौंपा कि लखनऊ में महापौर पद पर चुनाव लड़ रहे डाॅ0 नीरज वोरा सहित सभी कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशियों के लिए श्री शर्मा भारी लाभकारी साबित होंगे।
    श्री डी.के. शर्मा पार्टी में शामिल होने के तुरंत बाद शहर में चुनाव प्रचार करते देखे गये। वे महज डाॅ0 वोरा के लिए नहीं वरन् पार्षदों के लिए भी सड़कों पर वोट मांगते देखे गये। पांच दिनों तक चुनाव प्रचार में लगे श्री शर्मा के चेहरे की मुस्कान और सौम्यता तपता सूरज भी नहीं छीन सका। डाॅ0 नीरज वोरा के समर्थन में विधानसभा मार्ग पर वोट मांगते हुए ‘प्रियंका’ संवाददाता से उन्होंने कहा कि, ‘यह मेरी काम करने की क्षमता, अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचने और कांग्रेस पार्टी से लखनऊवासियों का सीद्दा संवाद बनाए रखने का पहला कदम भर है। लखनऊवासी तो हमारा परिवार हैं और परिवार के दुःख-सुख, आपदा और प्रसन्नता के हर क्षण में मैं उनके बीच बना रहना चाहता हूँ। आप जानते हैं कि इस परिवार से हमेशा मुझे स्नेह मिला है, मैं उस प्यार को नहीं भुला सकता।’
    श्री डी0के0 शर्मा ने परशुराम ब्राह्मण जनकल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष, अखिल भारतीय लोकाधिकार संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, दैनिक समाचार-पत्र ‘जनकदम’ के सलाहकार सम्पादक के साथ ही मदन मोहन मालवीय इंजीनियरिंग कालेज गोरखपुर के पूर्व अध्यक्ष, उ0प्र0 जल सम्पूर्ति अभियंता संघ के प्रदेश अध्यक्ष, वाराणसी जल संस्थान में महाप्रबंद्दक, लखनऊ जल संस्थान में सचिव तथा महाप्रबंधक आदि विभिन्न पदों तथा विभिन्न समाजसेवी संगठनों के विभिन्न पदों पर रहकर जनता की सेवा की है।
    इस मौके पर श्री शर्मा के साथ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने वालों में मुख्य रूप से श्री गंगा प्रसाद तिवारी, श्री योगेन्द्र तिवारी, श्री संदीप मिश्र, श्री कौशलेन्द्र प्रताप सिंह, श्री सुभाष श्रीवास्तव, श्री अजीत कुमार बसवाल, श्री कुशमेश मिश्र, श्री विवेक मिश्र, श्री सौरभ तिवारी, श्री मुरलीधर त्रिपाठी, श्री कीर्ति शुक्ल, श्री मनीष गुप्ता, श्री छवि किशोर त्रिपाठी, श्री आलोक मिश्र, श्री मनीष अवस्थी, श्री विनय शंकर चतुर्वेदी, श्री शैलेन्द्र कुमार शुक्ला, श्री ब्रजेन्द्र त्रिपाठी, श्री ब्रजेन्द्र भट्ट, श्री नरवीर सिंह, श्री मनीष रस्तोगी, श्री हीरा लाल, श्री राहुल सचान, श्री आनन्द कुमार, सुन्दर लता भाटिया सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे। वहीं विधायक डाॅ0 मुस्लिम, प्रदेश कांग्रेस के कोषाध्यक्ष श्री एस.सी. माहेश्वरी, प्रदेश मंत्री श्री राज बहादुर, पूर्व एमएलसी श्री सिराज मेंहदी, पूर्व विधायक श्री श्यामकिशोर शुक्ल, वरिष्ठ नता श्री सुबोद्द श्रीवास्तव, शहर कांग्रेस कमेटी लखनऊ के कार्य0 अध्यक्ष श्री बोधलाल शुक्ल, श्री एस.जे.एस. मक्कड़, श्री राजेन्द्र बहादुर सिंह, श्री अरशी रजा, श्री के.के. शुक्ला, सै0 हसन अब्बास, श्री मेंहदी हसन आदि वरिष्ठ नेतागण मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment