Tuesday, August 1, 2017

योगी राज में ‘ गड्ढा बम ‘....!
लखनऊ | राजधानी की आलीशान सडकों पर पैदल  चलना हो या डीजल-पेट्रोल-सीएनजी चलित वाहन से तो बेहद सावधानी बरतिए , वरना सावधानी हटी दुर्घटना घटी | यह हालात तब हैं जब बरसात से पहले सरकार ने २० करोड़ रुपया खर्च करके शहर की ३०० सडकों को गड्ढा मुक्त करने का दावा किया गया था | दावा तो समूचे प्रदेश की ७४००० किलोमीटर सडकों को गड्ढा मुक्त करने का भी किया गया है लेकिन प्रदेश भर की सडकों में गड्ढे गमलों की शक्ल में वृक्षारोपड़ के लिए तैयार हो गये हैं | वह भी बगैर एक फूटी कौड़ी खर्च किये |मजा तो इस बात का है कि राजधानी में महज २० दिन की बारिश में २० करोड़ बह गये ! हालत ये है कि लखनऊ के नवाबों के बातहजीब धडकते दिल चौक में खुनखुनजी रोड पर सडक किनारे खोदे गये गड्ढे में देर रात उधर से गुजर रही एक कर गिर गई | कार में फंसे लोगों को राहगीरों ने सही-सलामत निकाला |
शहर के एक कोने से दूसरे कोने तक नजर दौड़ाइए तो चाहे इब्राहीमपुर हो या खरगापुर या फिर डालीगंज हो या सरोजिनी नगर , हर सड़क पर ‘गड्ढे बम’ हादसों को अंजाम दे रहे हैं | कई इलाकों में जल निकासी न होने से गलियों-सडकों पर पानी भरा है , तिस पर कहां मेनहोल खुला है , कहां नाली सड़क पर है पता नही ? कमोबेस पूरे शहर के हालात हादसों को दावत देते दिख रहे हैं | खबरों के मुताबिक़ पूरे प्रदेश में इससे बदतर हालात हैं | मजे की बात है कि मौसम विभाग ने मई महीने में ही भारी बारिश होने की भविष्यवाणी कर दी थी फिर भी प्रदेश के उप मुख्यमंत्री व सार्वजनिक निर्माण मंत्री ने १५ जून तक प्रदेश की सडकों को गड्ढा मुक्त कर आंकडों के जरिये अपनी पीठ क्यों ठोकी ? 


No comments:

Post a Comment