कलम है मेरी माँ का नाम/स्वर है मेरे पिता. अक्षर है मेरा सगा भाई. ख़बरें/समाचार हैं मेरे बेटे -बेटियां. अखबार है मेरा हीरामन. पाठक हैं मेरे नातेदार. और हम हैं पत्रकार. बोलो क्या कहते हो? उठाओगे बहन वेदना की कराहती आवाज़ को? अगर हाँ, तो आगे बढ़कर थाम लो आदमी का हाथ, बना डालो धारदार तलवार. जी हाँ! धारदार तलवार . धारदार तलवार. धारदार तलवार.
Friday, August 17, 2018
अटलजी नहीं रहे , देश रो रहा
नईदिल्ली | पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का स्वर्गवास हो गया है | अभी-अभी एम्स ने आधिकारिक रूप से उनकी मृत्यु की पुष्टि की है | वे 93 वर्ष के थे , पिछले काफी समय से बेहद नाजुक स्वास्थ्य के चलते एम्स में भर्ती थे ओर पिछले 36 घंटों से उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था | इस बीच डाक्टरों ने उनके स्वास्थ में कोई सुधार न होने पर जी तोड़ प्रयास किये लेकिन उन्हें बचा नहीं सके जिसके लिए डाक्टरों ने दुःख व्यक्त किया | उनके परिजनों के साथ देश के सभी बड़े नेता एम्स में मौजूद हैं | देश का हर शख्स आँख में आंसू लिए उन्हें श्रद्धांजलि देने को आतुर है | अटल बिहारी जी का अंतिम संस्कार राजघाट से थोड़ा आगे राष्ट्रीय स्मृति में होगा वहां युद्ध स्तर पर साफ़-सफाई के साथ पेड़ आदि काटे जा रहे है, पूरा क्षेत्र सुरक्षा बलों ने अपने घेरे में ले लिया है | उनका अंतिम संस्कार कल होगा |
ख़बरों के मुताबिक़ भाजपा के नेताओं में गृह मंत्री राज नाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, वसुंधरा राजे,मनोहरलाल खट्टर और उनके परिजन अस्पताल में मौजूद हैं | अटलजी का पार्थिव शरीर उनके कृष्णा मेनन स्थित घर ले जाने की तैयारियां चल रहीं हैं | कल उनका पार्थिव शरीर जनता के दर्शनार्थ भाजपा मुख्यालय में रखा जाएगा |
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि एक युग का अंत हो गया | भाजपा नेता मुरली मनोहर जोशी ने कहा यह दुखद घटना के साथ उनकी अपनी निजी क्षति है | अस्पताल में नेताओं का पहुंचना जारी है | बताते चलें आज सुबह कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी अटलजी को देखने आये थे और बहुत देर तक रहे थे |
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment