तो क्या भगवा अंगौछे में बांधा जा रहा है उप्र ?
सूबे की सियासत में मंदिर की सीढ़ियों से उतर कर हिंदुत्व का
परचम थामें विधानसभा में दाखिल हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पचास दिन बीत
गये हैं | इन ५० दिनों में बांटने , डांटने और साधने के साथ लगातार गाय , गांव ,
गरीबी , गंगा और गड़बड़झालों के मंत्रोचार के आलावा बदले की राजनीति की तलवार पर धार
तेज करने के सिवाय कुछ नहीं हुआ ? हां , लोग क्या खाएंगे , कैसे अपना पूजा-पाठ
करेंगे , कैसे शादी करेंगे , कसे तलाक देंगे , क्या पढ़ेंगे और ईवीएम के मायने
‘एवरी वोट फॉर मोदी’ का शंखनाद जारी है | इसके साथ ही वे अपनी पूरी ऊर्जा समूचे
प्रदेश को मंदिर में बदलने में खर्च करने में लगे हैं | यहां मेरा सवाल है कि क्या
उत्तर प्रदेश को भगवा अंगौछे में बाँधा जा रहा है ? कानून ना माननेवालों को प्रदेश
छोड़ देने की चेतावनी देते समय हत्या व अपहरण के आरोपी को बगल में बिठा कर किसको
कानून का पालन करने का डंडा दिखाया गया ?यहीं एक अहम सवाल क्या सूबे की
कानून-व्यवस्था दुरुस्त है ?
सूबे में आये दिन आतंकवादी पकड़े जाने के साथ आतंकियों की
धमकियां और जेलों में बढ़ते बवाल, हत्याएं , लूटपाट , बलात्कार , दबंगई , पुलिस की
सनातनी कारगुजारियां , पेट्रोल-डीजल गैस
की चोरी के आलावा सहारनपुर सहित कई जिलों में फसाद के साथ बेलगाम
अधिकारियों की फ़ौज क्या शांति का पैगाम दे रही है ? एकदम तजा घटना योगी के चहेते
गोरखपुर नगर विधायक ने एएसपी गोरखनाथ चारू निगम से बदसलूकी की लेकिन मुकदमा तक
दर्ज नहीं हुआ ?
महज २० दिनों के अख़बारों की चंद सुर्ख़ियों पर गौर फरमाइए ,
मैनपुरी में पुलिस चौकी के भीतर पिटाई के बाद जान बचा कर भागने पर युवती की गोली मार कर हत्या , लखनऊ में विधानसभा से दो फर्लांग की
दूरी पर शिवसेना नेता को मसाज पार्लर की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा कराते पुलिस
कप्तान ने रंगे हाथों पकड़ा , कृष्णानगर के एक रेस्टोरेंट के बाहर मानकनगर की रहने
वाली मोनिका सिंह पर गोलीबारी , कानपूर में तंबाकू व्यापारी को पुलिसवालों ने लूटा
, लूट की रकम अफसरों ने वापस करा मामले को रफा-दफा किया , इलाहबाद में बेटियों से
रेप के बाद माँ-बाप संग मार डाला , इलाहबाद में छात्रों ने पथराव , आगजनी , बमबाजी
कर बवाल काटा , पुलिस खाना खाती रही कैदी फरार हो गया , अयोध्या में ५ साधुओं ने
किया माँ-बेटी से रेप , लोहिया अस्पताल में गर्भवती व एक बच्ची की एक्सपायर
इंजेक्शन लगाने से मौत , इटावा के जिला अस्पताल में इलाज नहीं किया बच्चे की मौत
हो जाने पर खदेड़ा पिता कंधे पर ले गया
बेटे का शव , बहराइच में गैंग रेप पीड़िता ने लगाई फांसी , चिनहट में ५ लोगों ने २३
वर्षीय युवती से किया गैंग रेप , भाजपा विधायक पर भांजी ने लगाया यौन शोषण का आरोप
, भाजपा विधायक ने बरेली में बैंक मैनेजर को अगवा कर पीटा और बिजनौर में रोडवेज
अधिकारी से की बदसलूकी , भाजपा सांसद प्रियंका रावत ने एएसपी बाराबंकी की खाल
खिंचवाने व सारी मलाई निकलवाने की धमकी दी , कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान ने अपने
विभाग के अधिकारी को डांटने-डपटने के साथ सूली पर चढ़ा देने की धमकी दी , विहिप व
बजरंग दल आगरा में सीओ को पीटा , हवालात तोड़ने की कोशिश के साथ आगजनी व बवाल काटा ,
मेरठ में हिन्दू युवा वाहिनी कार्यकर्ताओं ने एक युवक व उसकी मंगेतर को पुलिस के
सामने पीटा , सहारनपुर में भाजपा सांसद व कार्यकर्ताओं ने बवाल काटा व बड़े कप्तान
के घर में घुस कर तोड़-फोड़ की , मथुरा में एसएसपी
से भाजयुमो नेता की दबंगई , चारबाग लखनऊ में बेकसूर बुजुर्ग को सिपाही ने
बुरी तरह पीटा , चित्रकूट में मिले दो बोरों में मिले ४ बच्चों के शव , बाँदा में
बीमे की रकम के लिए बेटों ने अपनी ही माँ की हत्या कर दी , लखनऊ के मडियांव में
दबंगों ने दलित की बारात पर हमला किया रोकने पर पुलिस से भी मारपीट की भाजपा
कार्यकर्ताओं ने थाने पर हंगामा काटा , मेरठ में रिटायर्ड कर्नल के घर मिले विदेशी
हथियार ,२ लाख कारतूस व १०० किलो नील गाय का मांस के साथ कई अवैध वस्तुएं फिर भी
उन्हें बचाने की कोशिशें ? और पुलिस डायल १०० की लग्जरी गाड़ियों में आराम फरमा रही
है या फिर उनसे सवारियां ढोकर कमाई करने में लगी है | फिर भी सूबा ‘प्रसन्नता की
रेखा के ऊपर’ ?
इससे भी आगे सूबे में आतंकी हमले की सूचना के बाद हाई अलर्ट
जारी कर जहाँ सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की जा रही है वहीं खुद मुख्यमंत्री की
सुरक्षा में लापरवाह १८ पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी से गायब हो जाते हैं , ऐसी ही
लापरवाही लखनऊ हाईकोर्ट के नये परिसर की सुरक्षा में भी बरती गई | गौरक्षा के नाम
पर गुंडई की खबरें लगातार आ रहीं हैं | यह सब तब जब मुख्यमंत्री , पुलिस मुखिया
बार-बार चेतावनी दे रहे हैं | और तो और भाजपा नेता मंत्री तक विवादित बयानबाजी में
अपने खम ठोकने में पीछे नहीं हैं | तीन तलाक मुद्दे पर विवादित बयान देने के
मुखालिफ़ मुसलमानों ने लखनऊ के ईदगाह चौराहे पर मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य का
पुतला फूंका | दूसरी ओर अपनी पत्नी की हत्या व एक ठेकेदार के अपहरण के आरोपी नौतनवा से निर्दलीय विधायक अमनमणी
त्रिपाठी की गोरखपुर में मुख्यमंत्री के मंच पर मौजूदगी के बाद उनके भाजपा में
शामिल होने के कयास को लेकर अमनमणी की पत्नी सारा की माँ सीमा सिंह व मधुमिता
शुक्ला की बहन निधि शुक्ला ने लखनऊ प्रेस क्लब में प्रेस कांफ्रेंस कर चेतावनी दी
है कि यदि अमनमणी को भाजपा में लिया गया तो वे दोनों दिल्ली में भाजपा दफ्तर के
सामने आमरण अनशन पर बैठ जायेंगी | बता दें भाजपा के दिग्गजों ने जहाँ इस पर चुप्पी
साध रखी है वहीं भाजपा के एक नेता ने अमनमणी को बड़ी ढिठाई से जनप्रतिनिधि बताने
में गुरेज नहीं किया जबकि सीबिआई ने सारा की हत्या के पूरे घटनाक्रम को अदालत में
सोंची-समझी साजिश बताया और अमनमणी को हत्या आरोपी बनाते हुए उन पर मुकदमा चलाने की
अपील की है | फिर भी सूबे की कानून व्यवस्था में सुधार का राग ? पूर्व मुख्यमंत्री
अखिलेश यादव ने कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा , ‘ पुलिस अपमानित हो रही है
जगह-जगह पिट रही है लोग गले में नये रंग का अंगौछा डाल कर थानों में घुस कर बवाल
कर रहे हैं , तोड़-फोड़ कर रहे हैं क्या इन्हें इसके लिए लाइसेंस मिल गया है ? पुलिस
का ऐसा अपमान आज़ादी के बाद कभी नहीं हुआ जैसा अब हो रहा है | ‘ बसपा सुप्रीमों
मायावती ने बयान जारी कर कहा ,’ बेहतर कानून-व्यवस्था भाजपा के वश की नहीं |’ वहीं
आप नेता संजय सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा ,’ पिछले डेढ़ महीने में सात
पुलिसवालों की हत्या हो चुकी है और आपस में भद-भाव बढ़ा है , भाजपा सरकार सपा सरकार
की पार्ट टू साबित हो रही है |’
एक नागरिक का सवाल है , पेट्रोल पंपों में चिप लगाकर चोरी के
मामले , निजी स्कूलों की बढ़ी फीस और एंटी रोमियो दल के मामले में सरकार ने अपने
कदम पीछे हटाते हुए लचीला रुख अपना लिया है ? यहां यह बताना जरूरी है कि भाजपा के
दिग्गज व वेद-पुराण मर्मज्ञ हलक फाड़कर हर मामले पर ओजस्वी बयान देने में पीछे नहीं
रहते लेकिन फ़ौजी प्रेम सागर के सर को पाकिस्तानियों द्वारा काट ले जाने पर मौन हैं
? यही नहीं २००७ में गोरखपुर में हुए दंगों में खुद योगी आदित्यनाथ आरोपी हैं |
यहाँ यह सवाल पूछना जायज नहीं है कि ‘ क्या यही राजनीतिक ईमानदारी और नैतिकता है
जिसका ढिंढोरा समूची भाजपा पीटती है ?’
No comments:
Post a Comment